रूआबांधा बस्तीवासियों का विरोध: हुडको के निर्माण के खिलाफ दिया धरना

C ब्लॉक तालपुरी निर्माण पर बस्तीवासियों का आक्रोश, विस्थापन को लेकर उठाए सवाल

भिलाई। रूआबांधा बस्ती के निवासियों ने 8 मार्च 2025 को हुडको द्वारा C ब्लॉक तालपुरी निर्माण के विरोध में पंथी चौक, उतई रोड पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस भूमि पर निर्माण प्रस्तावित है, वहां पहले से ही उन्हें पट्टा आवंटित किया गया था और वे नियमित रूप से कर भी चुका रहे हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी को लेकर बस्तीवासियों में गहरा असंतोष है।

रूआबांधा बस्ती के निवासियों ने हुडको द्वारा प्रस्तावित C ब्लॉक तालपुरी निर्माण के खिलाफ 8 मार्च को पंथी चौक, उतई रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। बस्तीवासियों का कहना है कि यह भूमि 1998 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में पट्टे के रूप में दी गई थी। इसके बावजूद, अब हुडको द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस भेजा गया है, जिससे वे असमंजस और आक्रोश में हैं।

निवासियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम रिसाली, हुडको और जिला प्रशासन की ओर से विस्थापन को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं बताई गई है। जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से आक्रोशित बस्तीवासियों ने मांग की कि यदि विस्थापन होता है, तो हुडको और नगरीय निकाय के सहयोग से प्रभावित लोगों को कम से कम 2BHK आवास न्यूनतम लागत पर प्रदान किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।