विश्व विख्यात प्रसिद्ध भक्ति गीत गजल गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा का स्वागत सम्मान

विश्व विख्यात प्रसिद्ध भक्ति गीत गजल गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा का स्वागत सम्मान

Bhilai. विश्व विख्यात प्रसिद्ध भक्ति गीत गजल गायक भजन सम्राट अनूप जलोटा का स्वागत सम्मान किया 9 दिसंबर को भिलाई स्टील सिटी पहुंचने पर भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा जी का सम्मान स्वागत किया गया उनकी शानदार गई थी गजल हम कार्यक्रम में गीत गजल सुनने के लिए पहुंचे भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी यूनियन श्रमिक नेता समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर श्रमिक नेता आर डी कोरी समाजसेवी संतोष पाराशर समाजसेवी पन्नालाल मेरिसा भिलाई होटल पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत एवं सम्मान किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ईश्वर उन्हें स्वस्थ रहने की कामना की पदम श्री अनूप जलोटा  प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने बताया वह एक भारतीय गायक संगीतकार और अभिनेता है गजल गायक के नाम से विश्व विख्यात है 6 भाषाओं में 1200 से ज्यादा भजन गाना गा चुके हैं.  

उनके सुपरहिट गीत गजल ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन मैया मैं नहीं माखन खायो श्याम तेरी बंसी बजने दो श्याम मैली चादर ओढ़ के कैसे नाम हरि का जप ले बंदे फिर सुपरहिट गीत और गजल है दर्शकों की वह पहली पसंद है लाखों उनके फॉलोअर्स है भारत सरकार के द्वारा सन 2012 में भारत सरकार द्वारा पदम श्री से सम्मानित किया जा चुका है उनकी जन्मतिथि 19 जुलाई 1953 है वे हंसमुख मिलनसार मृदभाषी महान गजल  के रूप में पहचाने जाते हैं इस अवसर पर पहुंचने पर भिलाई के श्रमिक नेता आर डी कोरी समाजसेवी श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर श्रमिक नेता समाजसेवी संतोष पाराशर श्रमिक नेता समाजसेवी पन्नालाल मेरी सा श्री अनूप जलोटा जी का फूल माला गुलदस्ता श्रीफल शॉल भेंट कर सम्मान एवं स्वागत किया उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़।