"स्वतंत्रता दिवस पर विकास का संकल्प: ‘रजत महोत्सव’ से नई उड़ान भरेगा छत्तीसगढ़"

"मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता से स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भरता और माओवादी मुक्त राज्य का आह्वान किया"

"स्वतंत्रता दिवस पर विकास का संकल्प: ‘रजत महोत्सव’ से नई उड़ान भरेगा छत्तीसगढ़"

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में ध्वजारोहण करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने पर ‘रजत महोत्सव’ की शुरुआत की। उन्होंने विकसित और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के लिए जनसहभागिता का आह्वान करते हुए स्वदेशी को राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बताया और मार्च 2026 तक माओवादी आतंक से मुक्ति का संकल्प दोहराया।

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जहां मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ की शुरुआत की और रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मना रहे हैं और उनके सुशासन का संकल्प हमें नई ऊर्जा देता है। उन्होंने राष्ट्रहित में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, वोकल फॉर लोकल अभियान को गति देने और आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने माओवादी उन्मूलन की प्रगति बताते हुए कहा कि पिछले 20 महीनों में 450 माओवादी मारे गए और 1,578 गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 1,589 ने आत्मसमर्पण किया है।

मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को 11,728 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, किसानों को रिकॉर्ड धान मूल्य, फसल विविधता, सहकारिता विस्तार, शिक्षा सुधार, और नवा रायपुर में एजुकेशन सिटी व साइंस सिटी के निर्माण जैसे कदमों को विकास की मजबूत नींव बताया।

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ का हर नागरिक, हर गांव, हर शहर—मिलकर आगे बढ़ेंगे तो 2047 का विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा।”