हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के स्नातकोत्तर एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 12 जून से प्रस्तावित

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के स्नातकोत्तर एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 12 जून से प्रस्तावित

 दुर्ग 13 मई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के एम. ए., एमकाॅम, एमएससी, एमलिब, एमएसडब्लयू, बीपीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा बीबीए एवं एलएलबी की द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा एटीकेटी की परीक्षाएं 12 जून से आरंभ किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि आज विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र-छात्राओं तथा पालकों के प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय की कुलपति से भेंट कर सेमेस्टर परीक्षाओं के शीघ्र आयोजन कर जल्दी परीक्षा परिणाम जारी करने अनुरोध किया था। इन सभी का यह मत था कि अगामी 02 महीनों में व्यापम एवं अन्य एजेंसियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होने वाली है अतः इन सभी परीक्षाओं के आयोजन के पूर्व प्रत्येक परीक्षार्थी को मार्कशीट की आवश्यकता होगी इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कुलपति, डाॅ. पल्टा ने अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर सेमेस्टर परीक्षाओं को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित कराने हेतु समय सारिणी बनाने के निर्देश दिये।

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखते हुए सभी सेमेस्टर परीक्षाएं 12 जून से आरंभ किये जाने पर विद्यार्थियों पालकों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य सहमति के आधार पर समय सारिणी प्रस्तावित की गई इसके आधार पर डीसीए, पीजीडीसीए, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 जून से 19 जून तक आयोजित होंगी। पीजीडिप्लोमा इन योगा तथा फिलाॅसफी की परीक्षा 12 से 14 जून तक चलेगी। एलएलबी भाग 01 एवं भाग 03 का द्वितीय सेमेस्टर 12 से 24 जून एलएलबी भाग 02 द्वितीय सेमेस्टर 13 से 26 जून तक आयोजित होगी। एलएलबी भाग 01 प्रथम सेमेस्टर 27 जून से 07 जुलाई, एलएलबी भाग 02 प्रथम सेमेस्टर 28 जून से 08 जुलाई तथा एलएलबी भाग 03 प्रथम सेमेस्टर 27 जून से 05 जुलाई के मध्य आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।