70 सीटों में पहले दिन 5 नामांकन:पहले चरण की 20 सीटों के लिए 41 के नामांकन निरस्त

छत्तीसगढ़ में शनिवार को पहले चरण में 20 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने जो नामांकन दाखिल किए थे, उनकी जांच में 263 के नामांकन सही पाए गए और 41 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए गए। पहले चरण के लिए 294 उम्मीदवारों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए, उनमें से कोई भी प्रमुख पार्टी का प्रत्याशी या नामी नेता नहीं है। डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था।
वहां 6 के पर्चे रद्द हुए और अब 15 उम्मीदवार बचे हैं। इसी तरह, डोंगरगांव में 20 में से 15 व खुज्जी में 14 में से 10 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं। राजनांदगांव सीट पर डा. रमन सिंह और प्रतिद्वंद्वी गिरीश देवांगन के साथ 45 में से 41 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं।
पहले चरण की 20 सीटों पर 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण की 70 सीटों पर नामांकन दाखिला शनिवार को शुरू हुअा और पहले दिन मारवाही, राजिम, बिलाईगढ़, रायगढ़ व प्रेमनगर से 1-1 प्रत्याशी यानी कुल 5 ने ही पर्चा भरा है।
रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन 34 नामांकन फार्म खरीदे गए। इनमें धरसींवा के लिए 5 , रायपुर ग्रामीण के लिए 5, रायपुर पश्चिम के लिए 8, रायपुर उत्तर के लिए 3, रायपुर दक्षिण के लिए 6, आरंग के लिए 2 और अभनपुर के लिए 5 फार्म खरीदे गए हैं। इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।