BBA के परिणाम जारी, 39% छात्र हुए फेल:ऑनलाइन एग्जाम देने वाले छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा ने खोली पोल
हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी हर दिन अलग-अलग क्लास के रिजल्ट जारी कर रही है। इस रिजल्ट ने कोरोना काल में हुई ऑनलाइन परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑनलाइन परीक्षा देकर अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्र अब विश्वविद्यालय में ऑफलाइन एग्जाम देकर फेल हो रहे हैं। विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीबीए के 6वें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया। जिसमें 39 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हुए।
इस बार बीबीए सिक्स सेमेस्टर का रिजल्ट मात्र 61% रहा। विवि के परीक्षा उप कुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विवि लगातार अलग-अलग कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर रहा है। इस बार ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। जारी रिजल्ट को देखा जाए तो बड़ी संख्या में स्टूडेंट फेल हो रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फेल हुए स्टूडेंट्स को पूरी परीक्षा देने की सलाह दी है। उनका कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में 10 से अधिक कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
पूरक परीक्षा के लिए जारी हुई अधिसूचना
डॉ. पटेल ने बताया कि विवि की पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी 24 जुलाई से 7 अगस्त तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरक परीक्षा आयोजन की सम्भावित तिथि 20 अगस्त है।
एडमिशन के लिए 12 अगस्त तक मौका
विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल 12 अगस्त तक खुला रहेगा। जो भी विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वे प्रवेश ले सकते हैं। कुछ महाविद्यालयों ने अपने किसी-किसी संकाय की पूरी सीटें भर जाने की जानकारी दी है। ऐसे महाविद्यालयों के उन सब्जेक्ट की कक्षाओं के प्रवेश पोर्टल से हटाया जा रहा है।
suntimes 