खास समाचार : इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण पर निगम की बड़ी कार्रवाई: दो दिन में हटाए 82 कब्जे
सड़क पर पसरा अतिक्रमण बना जाम की वजह, अब तक 300 से ज्यादा दुकानदारों की सूची पर निगम की नजर
दुर्ग शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण की वजह से आए दिन लग रहे जाम और अव्यवस्था के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है। दो दिन की कार्रवाई में अब तक 82 दुकानों के सामने से अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। निगम की इस मुहिम का लक्ष्य करीब 300 कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।
दुर्ग। इंदिरा मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। निगम की बाजार शाखा और अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने दो दिनों में कुल 82 कब्जे हटाए हैं। पहले दिन 58 और दूसरे दिन शनिवार को 24 दुकानों के सामने से सामान हटाया गया।
इंदिरा मार्केट रोड की चौड़ाई 16 मीटर है, लेकिन दुकानदार दुकान के बाहर सड़क तक सामान फैलाकर रखते हैं। नतीजा ये होता है कि दोपहर तक सड़क सिकुड़कर महज 5 मीटर की रह जाती है और ट्रैफिक बढ़ते ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
शनिवार को की गई कार्रवाई में मोती कॉम्प्लेक्स, पुरानी सिटी कोतवाली की दीवार से लगे जूते-चप्पल, कपड़ा और मोबाइल की दुकानों सहित तहसील क्वार्टर से लगी 17 दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। निगम की चेतावनी और मुनादी के चलते कई दुकानदार खुद ही सामान हटाने लगे।
निगम के बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 300 कब्जेधारियों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह खाली करने का लक्ष्य तय किया गया है। निगम की जेसीबी देखकर कई दुकानदार स्वेच्छा से हटने लगे, जिससे टकराव की स्थिति नहीं बनी।