B.Ed डिग्रीधारी शिक्षक सड़कों पर, समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

महिला दिवस पर शिक्षकों का पैदल मार्च, जल्द बहाली की उठी मांग

भिलाई। कोर्ट के आदेश पर डेढ़ साल तक सेवा देने के बाद टर्मिनेट किए गए B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षक अपनी बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षक समायोजन की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।

महिला दिवस पर शिक्षिकाओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन
महिला दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने भिलाई में पैदल मार्च निकालकर सरकार से पुनः नियुक्ति की मांग की। उनका कहना है कि सरकार ने उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है, जबकि वे योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक हैं।

क्या है शिक्षकों की मांग?
टर्मिनेट किए गए शिक्षकों को तुरंत समायोजित किया जाए।
सरकार उनके भविष्य को लेकर स्पष्ट नीति बनाए।
न्यायालय में ठोस पैरवी कर शिक्षकों के हक की रक्षा की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।