BSP ने फिर चलाया सिविक सेंटर में बुलडोजर:भिलाई पुलिस की मौजूदगी में हटाया अवैध कब्जा....

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं और एनफोर्समेंट विभाग ने मिलकर फिर से सिविक सेंटर में अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया। टीम ने पुलिस की मौजदूगी में बेजा कब्जा धारकों से जब्ती भी बनाई। इस दौरान वेल्डेक्स ग्राउंड में सालों से चल रहे अवैध चाय की दुकान को भी तोड़ा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही सिविक सेंटर में अवैध कब्जेधारिओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके बाद फिर से वो लोग वहां कब्जा करना शुरू कर दिए थे। सोमवार को यहां एक बार फिर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बीएसपी की टीम ने यहां से ठेला, बांस की दुकानों का बांस और अन्य सामानों को जब्त किया। कार्रवाई के बाद फिर से वहां लोग अवैध दुकान न लगा सकें, इसके लिए पूरे ग्राउंड को जेसीबी से 100 मीटर एरिया को खोद दिया गया। इसके साथ ही अवैध कब्जेधारियों को समझाइश दी गई की वे अवैध रूप से दुकानें नहीं लगाएं। ऐसा करने पर उनके खिलाफ आगे से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय बेल्डेक्स ग्राउंड में बड़ी संख्या में अवैध दुकानें, ठेले, खोमचा आदि लगाकर लोग स्कैक्स बेचते हैं। ऐसे में यहां काफी भीड़ लगती है और इससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। सड़क जाम होने के वजह से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि बीएसपी एरिया में जो भी दुकाने लगाई जानी है उसेक लिए नगर सेवा विभाग की अनुमति लेनी होती है। यहां बिना अनुमति के बड़ी संख्या में अवैध दुकानें लगाई जा रही थीं। इसके चलते इससे पहले भी बीएसपी ने इन्हें यहां से हटाने की कार्रवाई की थी। इसके बाद यहां के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में नेपाली और तिब्बती लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई। ये लोग यहां अवैध दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं। कई बार समझाइश देने बाद भी इन लोगो द्वारा अवैध दुकानें संचालित किया जा रहा है।