CM ने किया Auto Expo 2023 का उद्घाटन : भूपेश बघेल ने हरित क्रांति की दिलाई शपथ

समय बदला है, समाज में भी बदलाव आया है और गाड़ियों की संख्या भी बढ़ी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन उद्योग में बहुत सारी सुविधाएं और छूट प्रदान की है. आजीवन रोड टैक्स वाली वाहन की खरीदी पर 50 फीसदी छूट का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा.

CM ने किया Auto Expo 2023 का उद्घाटन : भूपेश बघेल ने हरित क्रांति की दिलाई शपथ

 रायपुर. ऑटो एक्सपो 2023 का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आज देश और दुनिया जिस गति से आगे बढ़ रही है उसमें वाहन उद्योग की बड़ी भूमिका है. पहले शहर, मोहल्लो और गांव में किसी – किसी के पास गाड़ी होती थी, आज स्थिति यह है कि घर में चार सदस्य है तो सबके पास अलग-अलग गाड़ी है. समय बदला है, समाज में भी बदलाव आया है और गाड़ियों की संख्या भी बढ़ी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने परिवहन उद्योग में बहुत सारी सुविधाएं और छूट प्रदान की है. आजीवन रोड टैक्स वाली वाहन की खरीदी पर 50 फीसदी छूट का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा.

रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) ने आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से 5 अप्रैल तक किया है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते सीएम बघेल ने कहा कि कोराना काल में भी छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य था जब व्यापार, परिवहन व अन्य उद्योग व्यापार बंद हो रहे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार का रेवन्यू 11 सौ करोड़ से बढ़कर 16 सौ करोड़ आया, यह बेहतर वित्तीय प्रबंधन और रणनीति का परिणाम था.