श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती की खुशी में आज नगर कीर्तन एवम् शोभा यात्रा मुख्य प्रकाश पर्व बुधवार को

राजनांदगांव - धर्म और सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध खालसा पंथ के सृजनहार सरबंशदानी गुरु गोविंद सिंह जी का आगमन पर्व सम्पूर्ण सिख जगत द्वारा बुधवार 17 जनवरी को अपार हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ! राजनादगांव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भी समाज तथा अपनी सहयोगी संस्थाओं द्वारा विगत कई दिनों से विविध आयोजन लगातार जारी है !
गत 2 माह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ तथा 21 दिनों से प्रात: प्रभात फेरियो की श्रृंखला जारी है ! बच्चो का क्विज तथा कविता पाठ , सिंह साहेब ज्ञानी मान सिंह अमृतसर का कथा विचार , सफर- ए- शहादत रैली एवम विचार गोष्ठी ,ड्राइंग कंपीटीशन तथा रक्तदान शिविर आदि विविध आयोजन किए गए !
इसी तारतम्य में सोमवार 15 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब से दोपहर 2.30 बजे श्री गुरुग्रथ साहिब की भव्य शोभा यात्रा तथा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है ! पंज प्यारों की अगुवाई में अरदास उपरांत शोभा यात्रा गुरूघर से आरंभ होगी ! भाइयों बहनों तथा बच्चो के कीर्तनी जत्थे कीर्तन तथा गुरबाणी गायन द्वारा आयोजन को सार्थकता प्रदान करेंगे ! शोभा यात्रा हेतु विशाल वाहन को स्वर्ण मंदिर दरबार साहिब अमृतसर जैसा निर्मित कर विशेष रूप से पुष्प मालाओं तथा गुरबाणी उपदेशों द्वारा सुसज्जित किया गया है ! बच्चो के कीर्तनी जत्थे ,पुष्प वर्षा करती तोप गाड़ी ,विशाल नगाड़ा तथा कोरबा की गतका टीम नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण रहेंगे ! नगर कीर्तन मानव मन्दिर चौक , सिनेमा लाइन , गंज लाइन ,पुराना बस स्टैंड , जी.ई रोड ,भगत सिंह चौक से गुरुनानक चौक होती रात 7 बजे वापिस गुरुद्वारा पहुंचेगी! जहां 1 घंटे के लिए निर्मल सिंह "नागपुरी " रागी जत्थे का शबद कीर्तन आयोजित है , तत्पश्चात अरदास ,सुखासन तथा गुरु का लंगर वितरित होगा !
दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंहजी के प्रकाश पर्व हेतु गुरूद्वारा साहिब को विशेष विद्युत झालरों तथा पूरे रास्ते को स्वागत द्वारों से विशेष रूप से सजाया गया है ! साहिब-ए-कमाल के आगमन पर्व हेतु अमृतसर के हजूरी रागी जत्थे भाई निर्मल सिंह "नागपुरी" को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जो 15 जनवरी से 17 जनवरी को सुबह तथा रात के दीवान में भक्तिमय शबद कीर्तन द्वारा संगत को भाव विभोर करेंगे ! इसके साथ ही हजूरी रागी जत्था भाई सुखमनदीप सिंघ तथा ग्रंथिजी ज्ञानी सतपाल सिंह जी भी लगातार शबद कीर्तन द्वारा संगत को भक्ति भावना से जोड़ कर प्रेरित करेंगे !
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. सुरजीत सिंह भाटिया तथा सचिव स. यशपाल सिंह भाटिया ने समूह संगत भाइयों बहनों से निवेदन किया है कि नगर कीर्तन तथा आगमन पर्व के सभी आयोजनों में उपस्थित होकर ,सहयोग कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करे !