रक्षा सूत्रों में बंधा देशभक्ति का जज़्बा: स्काउट-गाइड्स ने भेजीं सैनिकों को राखियां
स्काउट-गाइड्स और रोवर-रेंजर्स ने तैयार कीं 2089 राखियां, 930 रुपए नगद सहयोग भी दिया; कलेक्टर ने कहा – यह बच्चों का देशप्रेम का अनुपम उदाहरण

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, दुर्ग द्वारा रक्षाबंधन पर्व को सैनिकों के साथ मनाने एक अभिनव अभियान चलाया गया – “एक राखी सैनिक भाई के नाम”, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भावनात्मक जुड़ाव दिखाते हुए हस्तनिर्मित राखियां तैयार कीं और देश के रक्षकों को समर्पित किया। इस नेक पहल की सराहना खुद दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह और विधायक ललित चंद्राकर ने की।
दुर्ग। रक्षाबंधन के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला दुर्ग ने “एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान के अंतर्गत एक भावनात्मक और देशप्रेम से परिपूर्ण पहल की। इस अभियान के तहत जिले की विभिन्न शालाओं के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स द्वारा 2089 हस्तनिर्मित राखियां तैयार की गईं, साथ ही 930 रुपये का सहयोग भी राज्य मुख्यालय को भेजा गया।
यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशन तथा जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। अभियान की जानकारी जब दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह को दी गई, तो उन्होंने इस पहल को "भावना और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणादायी प्रयास" बताते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर शासकीय नवीन हाई स्कूल कुथरेल, कैम्प 1 भिलाई, महावीर जैन स्कूल, आदर्श कन्या, सेजस तितुरडीह, कोडिया, मेडेसरा, जामगांव एम, तिरगा, उरला, जामुल, परसदा कुम्हारी सहित कुल 18 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कलेक्टर से मुलाकात के दौरान जिला संगठन आयुक्त बालक दास राऊत, अमीता हरमुख, मीडिया प्रभारी नीता त्रिपाठी, सहायक कार्यालय नंदु यादव एवं शिक्षा विभाग से सीमा नायक, गौरी शुक्ला, संजय वर्मा, तनवीर अकील भी उपस्थित रहे।
सभी राखियों को राज्य मुख्यालय रायपुर के माध्यम से सेना के जवानों तक पहुंचाया जाएगा। यह प्रयास न सिर्फ रक्षाबंधन के पर्व को विशेष बनाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी में देश के प्रति सम्मान और कर्तव्य भावना को भी मजबूत करता है।