जुआ खेलते 08 जुआड़ी चढ़े पुरानी भिलाई पुलिस के हत्थे: 2 लाख से अधिक की नगदी रकम, 11 मोबाइल, XUV कार जप्त

जुआ खेलते 08 जुआड़ी चढ़े पुरानी भिलाई पुलिस के हत्थे: 2 लाख से अधिक की नगदी रकम, 11 मोबाइल, XUV कार जप्त

भिलाई 03। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव को मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम रिंगनी नाला के पास कुछ लोग अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का हार जीत दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआं खेल रहें हैं कि सूचना में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही कर 8 ज़ुआडियों को पकड़ने में सफलता पाई है वहीं कुछ जुआड़ी भागने में सफल रहे।

आठों जुआड़ी के पास से दो लाख रुपए से अधिक की नगदी, 11 मोबाइल, एक XUV कार आदि जप्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 77/2024, धारा- छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2), 112(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

ज़ुआडियों का नाम व पता: 1. पंकज सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी गया नगर इंडियन किड्स स्कुल के पास थाना कोतवाली दुर्ग

2 बसंत कुमार सोनी पिता स्व. गोपाल सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी राम नगर तुलसी किराना स्टोर्स के पास राम मंदिर के सामने थाना दुर्ग कोतवाली जिला दुर्ग

3 श्रवण ओडवानी पिता शंकर लाल ओडवानी उम्र 46 वर्ष निवासी पचरीपारा हास्पीटल कालोनी गणेश मंदिर के पास थाना दुर्ग कोतवाली जिला दुर्ग