ISRO ने नए साल पर रचा इतिहास, लॉन्च किया XPoSat, ब्लैक होल का खोलेगा राज
इसरो ने सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर इसरो PSLV-C58/XPoSat को लॉन्च कर दिया है. इससे अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्य का पता लगाया जा सकेगा. इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच साल का होगा.

नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी 2024 को ISRO ने इतिहास रच दिया है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर इसरो PSLV-C58/XPoSat को लॉन्च कर दिया है. इससे अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्य का पता लगाया जा सकेगा. इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच साल का होगा.