अतीक को लेकर प्रयागराज रवाना हुई UP पुलिस:माफिया बोला- नीयत सही नहीं, मारना चाहते हैं; उमेश हत्याकांड में होगी पूछताछ
अतीक को लेकर प्रयागराज रवाना हुई UP पुलिस:माफिया बोला- नीयत सही नहीं, मारना चाहते हैं; उमेश हत्याकांड में होगी पूछताछ

माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस मंगलवार दोपहर ढाई बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। उसे 16 दिन में दूसरी बार सड़क मार्ग से लाया जा रहा है।
अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। उस पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा, "मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं।"
सूत्रों के मुताबिक अतीक की जेल में मेडिकल जांच हुई, जिसमें उसे फिट पाया गया। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है।
इससे पहले, 26 मार्च को भी यूपी पुलिस अतीक को प्रयागराज लाई थी। तब उमेश पाल अपहरण केस में अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी। इसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।इसके बाद अतीक को वापस साबरमती जेल लाया गया था।
प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए एक सप्ताह पहले बी-वारंट जारी किया था। प्रयागराज पुलिस ने बी-वारंट साबरमती जेल में तामील कराया था। अब पुलिस अतीक को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी।
30 से ज्यादा कॉन्स्टेबल, दो प्रिजन वैन
अतीक को सड़क मार्ग से लेकर आ रही पुलिस टीम के साथ दो प्रिजन वैन हैं। टीम में एक इंस्पेक्टर, 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी कुछ पुलिस जवान हैं। ये सुरक्षा के लिए अतीक के काफिले के साथ चल रहे हैं। अतीक 2019 से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।
UP में नहीं बचेगा कोई अपराधी: डिप्टी सीएम
अतीक को प्रयागराज वापस लाने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "न्यायालय का जो भी आदेश है, हम उसका पालन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे। जितने भी मामले हैं, उन पर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है। एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है।"