अहिवारा में डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का जनसंपर्क तेज, क्षेत्र में जनता का मिल रहा अपार स्नेह और आशीर्वाद

अहिवारा में डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का जनसंपर्क तेज, क्षेत्र में जनता का मिल रहा अपार स्नेह और आशीर्वाद

अहिवारा। भारतीय जनता पार्टी अहिवारा विधानसभा द्वारा आज विश्वबैंक कालोनी, गायत्री नगर, महामाया पारा, शीतला पारा, गतवा तालाब, बाजार चौक के आप सभी परिवारजनों से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। मैं आप सभी को वचन देता हूं कि आजीवन आप सबकी सेवा और अहिवारा की चहुँमुखी उन्नति के लिए सदैव समर्पित, संकल्पित व कार्यरत रहूंगा। इस अवसर पर समस्त जनों को 2 नंबर का बटन दबाकर वोट रुपी आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया।


इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के साथ अहिवारा विधानसभा के चुनाव संचालक सत्यनारायण अग्रवाल, खिलावन साहू, सुषमा जेठानी, राधेश्याम वर्मा, वरिष्ठ नेतागण जिसमें साहू समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, देवांगन समाज, मेहन समाज, सतनामी समाज, ब्राम्हण समाज, जैन समाज के कार्यकर्ता साथी, वार्डवासी एवं गणमान्य नागरिकजन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।