आज का पंचांग 15 नवंबर 2023: भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा साथ, देखें शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल

भाई और बहन के प्रेम का पर्व भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा आज एक साथ है. आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, अतिगंड योग, कौलव करण, बुधवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है. आइए वैदिक पंचांग से जानते हैं भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग 15 नवंबर 2023: भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा साथ, देखें शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल

 भाई और बहन के प्रेम का पर्व भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा आज एक साथ है. आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, अतिगंड योग, कौलव करण, बुधवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है. आज भाई अपने बहन के घर जाते हैं, वहां पर उनका सेवा-सत्कार होता है. बहन भाई के माथे पर तिलक लगाती है और मिठाई खिलाती है. उसके बाद भोजन कराती है. भाई बहन को उपहार और दक्षिणा देता है. वहीं कायस्थ समाज के लोग आज चित्रगुप्त पूजा करते हैं. इस दिन नई कलम, दवात, बहीखाता की पूजा करते हैं. दिवाली से लेकर चित्रगुप्त पूजा तक लेखन कार्य नहीं होता है. चित्रगुप्त मनुष्यों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. चित्रगुप्त पूजा करने से परिवार में सुख, समृद्धि और बिजनेस में उन्नति होती है.

बुधवार को गणपति महाराज की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. बुधवार व्रत रखने से कुंडली का बुध ग्रह भी मजबूत होता है. आज गणेश जी की पूजा अक्षत्, कुमकुम, फूल, धूप, दीप, दूर्वा, पान, सुपारी आदि से करते हैं. उनको मोदक या लड्डू का भोग लगाते हैं. मूंग का लड्डू भोग लगाने के लिए अच्छा है. बुध के बीज मंत्र का जाप करने से बुध दोष से मुक्ति मिलती है. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आज किसी गरीब ब्राह्मण को हरे वस्त्र, कांसे के बर्तन, हरे फल आदि का दान करें. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी लाभदायक होता है. बुध के मजबूत होने से बिजनेस में मजबूती आती है, वाणी और बुद्धि का प्रभाव बढ़ता है. आइए वैदिक पंचांग से जानते हैं भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

15 नवंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – कार्तिक शुक्ल द्वितीया
आज का नक्षत्र – ज्येष्ठा
आज का करण – कौलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – अतिगंड
आज का वार – बुधवार
आज का दिशाशूल- पश्चिम

चित्रगुप्त पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 09:24 से दोपहर 01:26 बजे तक
भाई दूज पर तिलक लगाने का मुहूर्त: सुबह 10:40 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
रवि योग: कल 03:01 एएम से 06:44 एएम तक