आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक चंद्र भूषण सिंह, पर भी गिरी गाज…..
SP जितेंद्र शुक्ला ने जामुल थाना से दी रक्षित केंद्र की रवानगी…

भिलाई नगर। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज फिर दो आरक्षकों को थाने से लाइन का रास्ता दिखाया है जामुन थाने में पदस्थ दो आरक्षकों की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची उन्होंने अपने स्तर पर उन शिकायतों की जांच करवाई और जांच उपरांत शिकायत सही पाने पर दोनों आरक्षक को थाने से लाइन के लिए रवाना कर दिया।
जामुल थाने में तैनात आरक्षक 191 राकेश सिंह एवं आरक्षक 216 चंद्र भूषण सिंह को पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक करणो का हवाला देते हुए तत्काल जामुल थाने से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा है पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहुत चर्चित आरक्षक जामुन थाने में अपनी गतिविधियों को जारी रखा था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला तक पहुंची उन्होंने दोनों आरक्षकों के संबंध में अपने स्तर पर गोपनीय तरीके से जांच करवाई तथा शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक जामुन खाने से आरक्षक 191 राकेश सिंह एवं आरक्षक 216 चंद्र भूषण सिंह को रक्षित केंद्र दुर्ग भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएस जितेंद्र शुक्ला कड़क पुलिस अधिकारी माने जाते हैं।इससे पहले वे जिन-जिन जिलों में बतौर एसपी पदस्थ रहे, अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए चर्चित रहे।