"एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात गैंगस्टर अमन साव – रायपुर से झारखंड ले जाते वक्त पुलिस मुठभेड़"

रांची में कारोबारी पर फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए ले जा रही थी पुलिस, गाड़ी पलटते ही भागने की कोशिश में हुआ एनकाउंटर

"एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात गैंगस्टर अमन साव – रायपुर से झारखंड ले जाते वक्त पुलिस मुठभेड़"

रायपुर।  झारखंड के नामी गैंगस्टर अमन साव को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। रायपुर जेल से रांची ले जाते समय अपराधी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया। अमन साव पर रंगदारी, फायरिंग और हत्या के 50 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज थे।

झारखंड पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। अमन साव, जो कि झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर और रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का सरगना था, एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस जानकारी के अनुसार, रांची में कोयला कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में पूछताछ के लिए अमन साव को रायपुर जेल से झारखंड ले जाया जा रहा था। रास्ते में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान अमन साव ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में अमन साव की मौके पर ही मौत हो गई।

अमन साव के खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका गिरोह रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, धनबाद, बोकारो, पलामू और लातेहार जैसे जिलों में कोल माइनिंग कंपनियों, बिल्डरों, ट्रांसपोर्टर्स और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने में सक्रिय था।

पुलिस का कहना है कि अमन का नेटवर्क काफी विस्तार में फैला हुआ था और उसके गुर्गे धमकाने से लेकर गोलीबारी तक अंजाम देते थे। पिछले कुछ महीनों में गोली चलाने और जबरन वसूली के आधा दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं। रायपुर में एक कारोबारी पर फायरिंग के मामले में अमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। झारखंड पुलिस उसे रांची फायरिंग केस में पूछताछ के लिए ले जा रही थी, तभी ये घटना घटी।