करंट लगने से ससुर व बहु की मौत

करंट लगने से ससुर  व बहु की मौत

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई में मौसम का मिजाज बीते 3, 4 दिनों से बदल गया है। तेज आंधी और तूफ़ान और बारिश की रिमझिम फुहार के बीच दुर्ग शहर में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। यहां बहु और ससुर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी डिपरापारा (गंजपारा) की है.

जानकारी के मुताबिक दुर्ग में पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर बारिश हो रही है। 22 वर्षीय महिला मंजू सोनकर पति युवराज सोनकर कपड़ा सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आ गयी। बहू को करंट की चपेट में देख ससुर शेखर सोनकर(42 वर्ष) पिता बैसाखू सोनकर तुरंत भागे-भागे आये और बहु को तार से अलग करने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस दौरान वो भी करंट की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गयी।

परिजनों के मुताबिक घर के पीछे लोहे के पाईप में बल्ब लगा था। उसी पाईप में कुछ वायर लपेटा गया था। रात में आंधी-तूफान की वजह से लोहे के पाईप में करंट फैलने से उसके साथ जुड़े कपड़े वाले तार में भी करंट आ गया था। यह करंट ससुर व बहु की मौत का कारण बनी। इस घटना में दो मासूम के सर से मां का साया उठ गया। इधर काम पर गया पति जब घर लौटा, तो घर के आंगन में पिता और पत्नी का शव पड़ा देखा। घटना से सोनकर परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।