कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी

बकरियां चराते समय युवक की नजर पड़ी सड़े-गले कंकाल पर; पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में सनसनी

दुर्ग जिले के कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित परसदा फाटक के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों के बीच एक सड़ा-गला नर कंकाल बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को सीसीएम मेडिकल कॉलेज, कचांदूर भेज दिया।

कुम्हारी। दुर्ग के कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास परसदा रेलवे फाटक के नजदीक शुक्रवार को झाड़ियों में एक नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कंकाल की हालत बेहद खराब थी और स्पष्ट था कि शव काफी समय से वहीं पड़ा हुआ था। बदबू और सड़न के कारण आसपास खड़े लोग भी असहज महसूस कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, राजेश नाम का एक व्यक्ति रोज की तरह रेलवे लाइन के किनारे अपनी बकरियों को चरा रहा था। अचानक बकरियां घबराकर तेज़ी से दौड़ने लगीं। किसी अनहोनी की आशंका में राजेश झाड़ियों की ओर गया तो उसने वहां एक सड़ी-गली हालत में पड़ा नर कंकाल देखा। घबराकर उसने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

संदेश मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को जांच के लिए घेर लिया। शव को पंचनामा के बाद कचांदूर स्थित सीसीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उसकी पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह कंकाल किसका है और कितने समय से यहां पड़ा था। आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या किसी लापता व्यक्ति की सूचना हाल के दिनों में दर्ज कराई गई थी।