खाटूश्यामजी के लिए चलेगी ट्रेन: वैष्णो देवी की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन, सर्वे को मिली मंजूरी
खाटूश्यामजी के लिए चलेगी ट्रेन: वैष्णो देवी की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन, सर्वे को मिली मंजूरी

विश्व प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खाटूश्यामजी (Khatushyamji) तक अब सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी होगी. ‘विरासत और विकास की संकल्पना’ से श्रद्धालुओं को यहां सुगम रेल परिवहन मिलेगा. कोटा रेलवे की ओर से रींगस के समीप स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र खाटूश्यामजी को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए एफएलएस करने की मंजूरी प्रदान की गई है. खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न साधनों से पहुंचते हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में रींगस से खाटूश्यामजी तक रेल लाइन को मंजूरी देने की घोषणा की है. खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन वैष्णो देवी की तर्ज पर बनेगा.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में प्रतिदिन करीब 30000 श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को को 4 से 5 लाख श्रद्धालु आते हैं. एकादशी के समय 10 लाख श्रद्धालु खाटू दरबार के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. मुख्य मेला मार्च माह भरता है. यह मेला 15 दिन चलता है. इसमें देशभर से करीब 30 लाख से 40 लाख श्रद्धालु आते हैं. यह मंदिर देश में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आने वाले भारतीय मंदिरों में एक है.