खास समाचार : कुम्हारी बॉर्डर पर दो स्कॉर्पियो से 6.60 करोड़ नकद जब्त
महाराष्ट्र पासिंग गाड़ियों में चार युवक सवार, रायपुर की ओर जा रहे थे; पुलिस ने आयकर विभाग को दी सूचना
दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्कॉर्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद किए हैं। गाड़ियों में चार लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। बरामद रकम की सूचना आयकर विभाग को दी गई है ताकि आगे की जांच हो सके।
कुम्हारी। थाना कुम्हारी (जिला दुर्ग) पुलिस ने शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान महाराष्ट्र पासिंग की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोका गया। तलाशी में गाड़ियों से कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक, दोनों गाड़ियों में चार व्यक्ति सवार थे, जिन्हें रकम के साथ हिरासत में लिया गया है। बरामदगी के बाद पूरी जानकारी आयकर विभाग को भेज दी गई है। आगे की कार्यवाही और जांच आयकर विभाग की टीम करेगी।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल रकम को सुरक्षित रख लिया गया है और आयकर अधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
suntimes 