खास समाचार : तेज़ रफ्तार डंपर ने 26 को कुचला, 14 की मौत; ड्राइवर नशे में गिरफ्तार

खास समाचार : तेज़ रफ्तार डंपर ने 26 को कुचला, 14 की मौत; ड्राइवर नशे में गिरफ्तार

जयपुर। हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया कि लोग चीखते रह गए और सड़क खून से लाल हो गई। नो-एंट्री में घुसे एक तेज रफ्तार डंपर ने महज 400 मीटर में 17 वाहनों को कुचला और 26 लोगों को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हैं। 7 घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

गवाहों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर किसी का हाथ पड़ा था तो किसी का पैर, शव के कई हिस्से बिखरे पड़े थे। चीखों के बीच लोग अपने परिजनों को उठाने की कोशिश करते रहे। एक महिला अपने परिजन के शव के पास बैठी घंटों रोती रही—समझ नहीं पा रही थी कि अब जीवन कैसे कटेगा।

स्थानीय लोगों ने मौके पर डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जांच में सामने आया कि चालक नशे में था और हादसे से कुछ समय पहले उसकी एक कार चालक से बहस भी हुई थी। डंपर के पीछे लिखा था—
“दम है तो पास कर, वरना बर्दाश्त कर।”
कुछ ही मिनटों बाद यही डंपर कई घरों के सपनों को कुचल चुका था।

हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई हुई है। डीसीपी ट्रैफिक ने सीआई, एएसआई और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया, क्योंकि डंपर प्रतिबंधित रास्ते में कैसे प्रवेश कर गया—इसका जवाब किसी के पास नहीं था।

इस हादसे ने एक और दर्दनाक कहानी लिख दी—
सुबह फेसबुक पर “आपको हमारी उम्र लग जाए” लिखने वाले मुरली उर्फ महेश मीणा दोपहर में इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

राजस्थान में पिछले एक महीने में पांच बड़े सड़क हादसों में 67 लोग जान गंवा चुके हैं। जयपुर की यह घटना फिर साबित कर गई कि सड़क पर रफ्तार और लापरवाही का मिलना, सीधे मौत की दावत है।