खास समाचार : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक शुरू
महानदी भवन में जुटे मंत्री, नीतिगत फैसलों पर मंथन की उम्मीद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
रायपुर। राज्य सरकार के कामकाज से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैबिनेट की बागडोर संभाली। राजधानी के मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रियों की मौजूदगी में यह बैठक शुरू हुई। बताया जा रहा है कि इसमें विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधार और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर मंथन होगा। सूत्रों के अनुसार, बैठक में बजट प्रावधान, विभागीय योजनाओं की समीक्षा और नए प्रस्तावों को हरी झंडी देने पर विचार हो सकता है। मंत्रिमंडल से निकलने वाले फैसलों का सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ेगा।