खास समाचार : रायपुर में GST का छापा.....कारोबारियों ने की धांधली, पकड़ी गई 6.75 करोड़ की कर चोरी

खास समाचार : रायपुर में GST का छापा.....कारोबारियों ने की धांधली, पकड़ी गई 6.75 करोड़ की कर चोरी

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कारोबारियों पर सरकार नकेल कस रही है। GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। राजधानी के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माता की फैक्ट्रियों में छापा मारकर 6.75 करोड़ रूपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है। बताया जा रहा है इस मामले में अभी जांच चल रही है। आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ में GST विभाग को लम्बे समय से GST चोरी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद विभाग की टीम हरकत में आई और रायपुर के श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात एवं ईश्वर टीएमटी की फैक्ट्रियों में दबिश देकर जांच की। विभाग के प्रवर्तक विंग ने उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं ने 6.75 करोड़ रुपए की GST चोरी की है। जांच टीम ने कई दस्तावेज और डिजिटल डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक आगे की कार्रवाई में यह राशि और बढ़ने की संभावना है। इन फ़र्मो ने मौके पर ही अधिकारियों के सामने 4.75 करोड़ रुपए जीएसटी जमा की है। जानकारी के मुताबिक इन फर्मों में कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जीएसटी की प्रवर्तन विंग स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जिसमें विभाग द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर सूचनाओं, फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।