खेलगांव पुरई में बनेगा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल, 27 मई को होगा शिलान्यास

तैराकों के उज्जवल भविष्य की नींव, भव्य आयोजन में जनप्रतिनिधियों की होगी उपस्थिति

खेलगांव पुरई में बनेगा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल, 27 मई को होगा शिलान्यास
फाइल फोटो

खेलगांव पुरई में तैराकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से एक सर्वसुविधायुक्त स्विमिंग पूल का निर्माण प्रस्तावित है। इसका शिलान्यास 27 मई 2025 को बाजार चौक, पुरई में दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर राजनीतिक और खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी।

भिलाई। खेलगांव पुरई में अब तैराकों के लिए आधुनिक और पूर्ण सुविधाओं से लैस स्विमिंग पूल का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए 27 मई 2025 को दोपहर 1:00 बजे बाजार चौक, पुरई में भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस शुभ अवसर के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सभापति श्रद्धा पुरेंद्र साहू, रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष केशव 'बंटी' हरमुख, नगर पंचायत उतई अध्यक्ष सरस्वती साहू, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता तुलसी साहू, जनपद सदस्य झमित गायकवाड, सरपंच डोमार सिंह साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर शामिल होंगे।

यह स्विमिंग पूल न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को तराशने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगा।