चुनावों में हो सकती है हिंसा भड़काने की कोशिश:खूफिया इनपुट के बाद बनी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, भड़काऊ पोस्ट करने वालों को पकड़ेगी पुलिस

पुलिस हेड क्वार्टर की स्पेशल ब्रांच ने पाया है कि सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश में हिंसा भड़काने के प्रयास हो सकते हैं। इस वजह से सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर नजर रखने के लिए सेल बनाई जा रही है।

चुनावों में हो सकती है हिंसा भड़काने की कोशिश:खूफिया इनपुट के बाद बनी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, भड़काऊ पोस्ट करने वालों को पकड़ेगी पुलिस

प्रदेश में आने वाले चुनावी माहौल के बीच हिंसा भड़काई जा सकती है। इसके खूफिया इनपुट इंटेलिजेंस विभाग को मिले हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों के SSP को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाने कहा गया है। पुलिस हेड क्वार्टर की स्पेशल ब्रांच ने पाया है कि सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश में हिंसा भड़काने के प्रयास हो सकते हैं। इस वजह से सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर नजर रखने के लिए सेल बनाई जा रही है।



इंटेलिजेंस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मॉनिटरिंग सेल में पुलिस महकमे के लोग होंगे, जो लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे। सभी जिलों में सार्वजनिक छवि रखने वाले नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की पोस्ट पर नजर रखी जाएगी। व्हाट्सएप ग्रुप के संबंध में भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल जानकारी लेगी। किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट, तस्वीर वायरल होने पर ग्रुप के एडमिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।


आदेश भी जारी
पुलिस मुख्यालय के इंटेलिजेंस के आईजी रैंक के अधिकारी की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है। प्रदेश के सभी जिला के सभी जिला SSP और SP को यह आदेश भेजा गया है। आदेश में लिखा गया है कि कई प्रकरणों में देखा जा चुका है कि सोशल मीडिया में प्रचारित अफवाहों या आपत्तिजनक पोस्ट से कानून व्यवस्था के विपरीत परिस्थितियां निर्मित हुई है, अतः शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है।

आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया में होने वाले आपत्तिजनक पोस्ट जिससे सांप्रदायिक अथवा सामाजिक तनाव पैदा होने की संभावना हो ऐसे पोस्ट अथवा फेक न्यूज़ जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने की संभावना हो इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना जानकारी देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा और ऐसे पोस्ट सर्कुलेट करने वाले पेज प्रोफाइल व्हाट्सएप ग्रुप के ऑपरेटर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की जिहादियों के खिलाफ पोस्ट
जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, भारतीय जनता पार्टी का आक्रामक रूख देखने को मिल रहा है। 2 दिन पहले 19 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अरुण साव का एक ट्वीट चर्चा में है। इसमें उन्होंने प्रदेश में भाजपा लाने, जिहादियों से छुटकारा पाने और बुलडोजर चलाने जैसी बात लिखी है।

बीते 2 सालों में हुई बड़ी हिंसक झड़प, जिन्होंने माहौल बिगाड़ा
बस्तर - छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण के आरोप लगाकर इसी साल जनवरी के महिला में बवाल हुआ। 1 जनवरी को एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में दो समुदायों के बीच बवाल हुआ। चर्च में हिंसा हुई, पुलिस अफसरों के सिर भीड़ ने फोड़े। 2 जनवरी को नारायणपुर जिला मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने चर्च में जमकर तोड़फोड़ की थी। साथ ही जिले के SP समेत पुलिस जवानों की पिटाई भी की थी। दर्जनों ग्रामीणों को अरेस्ट किया गया।