चोरी की बिजली से रोशन हो रहे दुर्गा पंडाल:बीएसपी प्रबंधन को मिली शिकायत, अब सेक्टर एरिया में जांच के बाद होगी कार्रवाई

भिलाई के सेक्टर एरिया में कई दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इन पंडालों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। कई समितियां झूले, दुकान और टिकट से पैसा लेने के बावजूद चोरी की बिजली से पंडालों को रोशन कर रहे हैं। अब जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चोरी की बिजली (हुकिंग) से पंडालों में रोशनी करने की शिकायत जब भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन को मिली तो वह हरकत में आया। बीएसपी प्रबंधन ने सभी दुर्गा समितियों से अनुरोध किया है कि वे सही तरीके से आवेदन कर बिजली कनेक्शन ले लें। चोरी की बिजली से लाइटें न जलाएं। बीएसपी के नगर विद्युत अभियंत्रण विभाग ने अब सभी दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि अगर जांच के दौरान कोई समिति हुकिंग कर बिजली जलाती हुई पाई गई, तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
दुर्गा पंडाल के लिए दिए जा रहे अस्थाई बिजली कनेक्शन
बीएसपी प्रबंधन ने बताया कि उनकी तरफ से प्रतिमा स्थापना स्थल (दुर्गा पंडाल) में बिजली जलाने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। इस बिजली का उपयोग मेला या दुकान जैसे व्यवसायिक कार्य के लिए नहीं किया जाएगा।
जान जाने का बना रहता है खतरा
बीएसपी के मुताबिक चोरी की बिजली जलाने से लोगों की जान का खतरा बना रहता है। दुर्गा पंडाल संचालक कटी हुई तार का उपयोग बिजली कनेक्शन में करते हैं। इतना ही नहीं वो सही तरीके से अर्थिंग पीट और अर्थिंग इलेक्ट्रोड का उपयोग नहीं करते हैं। इससे बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है।