शराब दुकान के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण....दुर्ग में एसडीएम दफ्तर का घेराव कर किया प्रदर्शन

दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के असोगा-जरवाय मार्ग पर नई शराब दुकान खुलने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पाटन के एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रदर्शन को देखते हुए शराब दुकान को बंद करा दिया गया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि, शुक्रवार को अचानक बिना किसी जानकारी के जरवाय रोड के किनारे देसी शराब दुकान खोल दी गई। जब उन लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पाटन एसडीएम और तहसीलदार से की। उसके बाद भी जब कोई सही जवाब नहीं मिला तो उन लोगों ने प्रदर्शन करने की ठानी।
बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं और पुरुष इकट्ठा होकर शनिवार दोपहर शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। उन्होंने पैदल मार्च निकालकर इसका विरोध किया। इसके बाद वो लोग सीधे एसडीएम कार्यालय पाटन पहुंचे। लोगों के विरोध की सूचना मिलते ही रानीतराई थाने से पुलिस और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।