शिव महापुराण आयोजन की तैयारी जोरों पर, कलेक्टर-एसपी ने स्थल का किया निरीक्षण

30 जुलाई से जयंती स्टेडियम मैदान में शुरू होगा पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन जुटा तैयारियों में

भिलाई नगर निगम क्षेत्र के जयंती स्टेडियम मैदान में 30 जुलाई से शुरू होने वाले शिव महापुराण कथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण आज दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया। यह आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 5 अगस्त तक चलेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारियों की रूपरेखा बन चुकी है।

भिलाई। भिलाई की धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को नया आयाम देने जा रहे शिव महापुराण कथा आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। यह 30 जुलाई से 5 अगस्त तक नगर निगम भिलाई क्षेत्र स्थित जयंती स्टेडियम मैदान में आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और व्यवस्थित आयोजन को लेकर कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं एसपी विजय अग्रवाल ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम संयोजक एवं नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी अधिकारियों को दी। कलेक्टर ने पंडाल की संरचना, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, उनके ठहरने, भोजन, शौचालय, पेयजल, मार्ग-निर्धारण एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

दया सिंह ने बताया कि भोजन निर्माण एवं वितरण, वीआईपी प्रवेश द्वार, सेवा कार्यकर्ता टीमों का समन्वय, और पार्किंग व्यवस्था आदि का निर्धारण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कई श्रद्धालु आयोजन से सात दिन पूर्व ही अपनी टोलियों के साथ स्थल पर पहुंच गए हैं, और भजन-कीर्तन करते हुए आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासन की ओर से आयुक्त राजीव कुमार पांडे द्वारा निगम कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जो 24x7 सेवाएं देंगे। श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग और मेडिकल सहायता की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।