*छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय योगाओलंपियाड के लिए टीम मैसूर रवाना*

रायपुर/आज छत्तीसगढ़ राज्य से राष्ट्रीय योगाओलंपियाड में चयनित 8 बालक-8 बालिका कुल 16 छात्र-छात्राओं टीम रायपुर से मैसूर के लिए प्रमुख दल प्रबंधक डॉ छगनलाल सोनवानी के नेतृत्व में रवाना हुए ऐ NCERT मैसूर कै रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आयोजित राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।छात्राओं की सूची इस प्रकार है
छत्तीसगढ़ राज्य से राष्ट्रीय योगाओलंपियाड में चयनित छात्र-छात्राओं की सूची *10 से 14 वर्ष बालिका* -रीना बढ़ई ,पायल निर्मलकर ,सुनैना राजभर , साध्वी निषाद ,
*10 से 14 वर्ष बालक* गीतेश्वर निर्मलकर ,ऋतिक पटले ,लव कुमार ,समर्थ पाध्ये *14 से 16 वर्ष बालिका* नंदिनी निर्मलकर, खिलेश्वरी वर्मा ,पूनम शर्मा, प्रियंका बांधे ,*16 से 14 से 16 वर्ष बालक* मृदुल सिंह ठाकुर, प्रमोद शिवांकर ,तेजस पाध्ये मोहम्मद आसिफ अली,