छत्तीसगढ़ में 4 रेल प्राेजेक्ट जल्द होंगे शुरू:नया रायपुर,जशपुर,रावघाट और अंबिकापुर को लेकर रेल मंत्री से CM साय ने की बात

छत्तीसगढ़ को जल्द ही 4 रेल प्राेजेक्ट के जरिए बड़ी रेल सुविधाएं मिलने जा रही हैं। CM विष्णुदेव साय को देश के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी सहमति दी है। दिल्ली में मुख्यमंत्री ने बुधवार को रेल मंत्री से मुलाकात की। नया रायपुर, जशपुर,रावघाट और अंबिकापुर में रेल नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र के बीच ये मुलाकात बुधवार रेल भवन में हुई। राज्य के यात्रियों और कर्मशियल जरुरत के लिए रेल नेटवर्क के विस्तार की बात मुख्यमंत्री ने की। राज्य की ओर से रेलमंत्री को चार प्रमुख रेल प्रोजेक्ट धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा और रावघाट-जगदलपुर को जल्द शुरू करने की बात कही गई।