जल संकट को लेकर भाजपा पार्षदों का प्रदर्शन...रायपुर महापौर कक्ष के बाहर नंगाड़ा और थाली बजाकर विरोध

रायपुर शहर में जल संकट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद महापौर कक्ष के बाहर नंगाड़ा बजाकर प्रदर्शन कर रहे। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि महापौर को कुंभकर्णीय नींद से जगाने नगाड़ा और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर है मौजूद रही। रायपुर शहर में कई वार्ड़ टेंकर मुक्त हो चुके हैं। इसके बावजूद उन वार्ड़ों में दोबारा टैंकर शुरू करने और कई वार्डों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने को लेकर बीजेपी पार्षद दल आक्रोशित है।