जांजगीर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा
ऋण पुस्तिका में नाम हटाने के बदले मांगे थे 20 हजार रुपये, शिकायतकर्ता की सतर्कता से पकड़ा गया भ्रष्टाचार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जमीन के दस्तावेज सुधार के बदले पैसों की मांग करने पर शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचित किया, जिसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया।
जांजगीर। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर ने जांजगीर जिले के ग्राम टुटुआर में पदस्थ पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार राठौर, निवासी पुराना चंदनिया पारा, जांजगीर ने एसीबी को बताया था कि उनके एवं उनके परिवार की जमीन ग्राम टुटुआर में स्थित है। उनकी दो बहनों ने हकत्याग की रजिस्ट्री कर जमीन से अधिकार त्याग दिया था, जिसके आधार पर ऋण पुस्तिका से नाम हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
एक महीने तक प्रक्रिया लंबित रखने के बाद पटवारी बालमुकुंद राठौर ने उक्त कार्य के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए एसीबी से संपर्क किया और पूरा घटनाक्रम दर्ज कराया। शिकायत के सत्यापन के बाद 17 जुलाई को एसीबी टीम ने ट्रैप ऑपरेशन चलाकर आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी: बालमुकुंद राठौर (पटवारी, ग्राम टुटुआर)