भिलाई में 11 असामाजिक तत्वों पर शिकंजा, हथियारों के साथ गिरफ्तार

छावनी और खुर्सीपार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बीएनएसएस और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस, आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश

अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती के तहत भिलाई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। छावनी और खुर्सीपार थाना क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई में कुछ आरोपी अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए हैं, जबकि अन्य को बीएनएसएस की धाराओं के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।

भिलाई। भिलाई पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए शहर के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में 11 असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। छावनी थाना पुलिस द्वारा सात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जबकि खुर्सीपार पुलिस ने चार आरोपियों को धारदार हथियारों के साथ पकड़कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत गिरफ़्तार किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

 छावनी थाना क्षेत्र में पकड़े गए असामाजिक तत्व:

  • महेंद्र बैरागी (20), निवासी बैरागी मोहल्ला, पावर हाउस
  • पीयूष नंदी (24), निवासी शारदापारा कैम्प-2, कबीर कुटी
  • चंद्रशेखर बिसाई (28), निवासी बैरागी मोहल्ला
  • शेख रशीद (25), निवासी भैरव बस्ती, शारदापारा
  • योगेश भारती (25), निवासी शास्त्री नगर कैंप-1
  • थानु यादव (22), निवासी सेकंड कैंप, शास्त्री नगर
  • योगेश सिन्हा उर्फ ओगदु (24), निवासी बैरागी मोहल्ला

इन सभी के विरुद्ध बीएनएसएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

 खुर्सीपार थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए आरोपी:

  • विकास वर्मा उर्फ चेतन लाल (22), निवासी डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर
  • गुरुदयाल उर्फ काके (20), निवासी बैकुंठधाम, साडा ऑफिस के सामने
  • रोहित कंवर उर्फ एलियन (19), निवासी खुर्सीपार फाटक
  • शेख शब्बीर उर्फ कालू (20), निवासी डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर

इन चारों के पास से धारदार चाकू बरामद किए गए, जिन्हें अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह के अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।