भिलाई में टैक्स की पाठशाला, जानकारियां भी मिलेंगी और जिज्ञासाएं भी होंगी दूर

जीएसटी से लेकर इनकम टैक्स 2025 तक की चर्चा, एआई के संग काम करने की नई दिशा—सीए, छात्र और आमजन के लिए खास मौका

भिलाई। भिलाई के आईसीएआई भवन में 17 और 18 मई को देशभर से सीए और टैक्स प्रोफेशनल्स जुटेंगे, जहाँ होगा टैक्स की बारीकियों का महामंथन।

जीएसटी में आए बदलावों से लेकर इनकम टैक्स 2025 की नई धाराओं तक, हर विषय पर होगी खुली चर्चा। सिर्फ जानकारी नहीं, यहां मिलेगी स्पष्टता भी—कन्फ्यूजन होगा क्लियर, और तकनीक बनेगी साथी।

छत्तीसगढ़ की चार ब्रांचों—रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई—के संयुक्त प्रयास से हो रहे इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मंच साझा करेंगे छह से ज्यादा विशेषज्ञ, जिनमें खास होंगे टैक्स जगत के पितामह कहे जाने वाले सीए गिरिश आहुजा।

इस दो दिवसीय आयोजन में सीए तो भाग लेंगे ही, लेकिन छात्र और आम जनता के लिए भी खुले हैं दरवाज़े। टैक्स की दुनिया में रुचि रखने वालों के लिए यह सम्मेलन एक अवसर है—समझने का, जुड़ने का और आगे बढ़ने का।

"यह सिर्फ सम्मेलन नहीं, यह एक ज्ञान संगम है, जहाँ टैक्स की जटिलता सरलता में बदलेगी।"

— अरविंद सुराना, संयोजक, आईसीएआई भिलाई ब्रांच