खास समाचार : बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, महापौर सहित प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
20 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि को बताया जनविरोधी फैसला, भिलाई-चरोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जताई आपत्ति
भिलाई-चरोदा में बिजली दरों में 20 पैसे की वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महापौर निर्मल कोसरे, पार्षदगण और छाया पार्षदों ने एकजुट होकर इस फैसले के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और इसे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ बताया।
भिलाई-चरोदा। प्रदेश में बिजली बिल में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि के खिलाफ भिलाई-चरोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर महापौर निर्मल कोसरे, ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत बघेल, सभी पार्षद एवं छाया पार्षदों के साथ मिलकर एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस प्रतिनिधियों ने इस मूल्य वृद्धि को जनविरोधी और गरीब विरोधी निर्णय बताया और तत्काल इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले ही जनता महंगाई से जूझ रही है, ऐसे में बिजली दरों में यह वृद्धि और भी संकट पैदा करेगी। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती, तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।