फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, पाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज बनाने का मामला आया सामने, आरोपी महिला लंबे समय से थी फरार
पाटन पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले का खुलासा करते हुए उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जो ग्रामीण युवाओं को राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ चुकी थी। आरोपी महिला ने फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेजों के आधार पर लोगों को धोखा दिया था और लंबे समय से फरार चल रही थी।
पाटन, 17 जुलाई। थाना पाटन पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए गीतांजली टंडन नामक महिला को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रुपये ठग चुकी थी। आरोपी महिला ने फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र जारी कर लोगों को गुमराह किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सिपकोना निवासी एमन बंजारे से आरोपी महिला ने 2 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा, अन्य ग्रामीणों से भी उसने सहायक ग्रेड-3 और चपरासी पद में नौकरी लगवाने के नाम पर रकम वसूली थी। घटना 16 जनवरी 2024 को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पर 14 जुलाई 2025 को एफआईआर क्रमांक 134/2025 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, जब पीड़ित द्वारा फर्जी नियुक्ति और चरित्र सत्यापन के दस्तावेज पेश किए गए, तब मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए धारा 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से दस्तावेज बनाना), और 471 (फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल) जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
महिला आरोपी गीतांजली टंडन पिता लक्ष्मण, निवासी धमना, थाना जामगांव आर, जिला दुर्ग, घटना के बाद से फरार थी। उसे 17 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना महिला के परिजनों को दे दी है।
थाना पाटन की यह कार्रवाई क्षेत्र में हो रही फर्जीवाड़ों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।