दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सरस्वती बंजारे निर्विरोध निर्वाचित

कांग्रेस प्रत्याशी के अचानक गायब होने से बीजेपी को मिली आसान जीत

दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सरस्वती बंजारे निर्विरोध निर्वाचित
सरस्वती बंजारे

दुर्ग। दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी समर्थित सरस्वती बंजारे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं। इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से एकमात्र दावेदार उषा सोनवानी थीं, लेकिन नामांकन के समय वह अचानक लापता हो गईं, जिससे बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय हो गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था, जिसमें केवल दो उम्मीदवार—बीजेपी की सरस्वती बंजारे और कांग्रेस की उषा सोनवानी—चुनाव लड़ने योग्य थीं। लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी के न पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे सहित पार्टी के कई नेता जिला पंचायत परिसर में मौजूद थे, लेकिन अपने प्रत्याशी की अनुपस्थिति के कारण कांग्रेस चुनाव लड़ने में असमर्थ रही। इस स्थिति का लाभ उठाते हुए बीजेपी प्रत्याशी सरस्वती बंजारे को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।