दुर्ग में चाकू-तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार — पुलिस ने हथियार किए जब्त

तीन अलग-अलग इलाकों में फैला रहे थे खौफ, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर भेजा गया जेल

दुर्ग में चाकू-तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार — पुलिस ने हथियार किए जब्त

दुर्ग पुलिस ने शहर में डर और दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग स्थानों पर चाकू और तलवार लहराकर लोगों को धमका रहे थे। पुलिस ने तीनों के कब्जे से धारदार हथियार जब्त करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दुर्ग। शहर के विभिन्न इलाकों में धारदार हथियार लेकर लोगों को धमकाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी खुलेआम चाकू और तलवार लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया और उनके पास से हथियार जब्त कर लिए हैं।

पहली कार्रवाई मिलपारा दुर्ग स्थित पानी टंकी के पास की गई। यहां 18 वर्षीय रूपेश यादव नामक युवक चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोचा और उसके पास से धारदार चाकू जब्त किया।

दूसरी घटना जीवन प्लाजा के पीछे मेरी पार क्षेत्र की है, जहां 19 वर्षीय अंकित दुबे तलवार लहराते हुए लोगों को धमका रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और तलवार जब्त की।

तीसरे मामले में कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास 19 वर्षीय मिहिर सोनी राहगीरों को चाकू दिखाकर धमका रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और हथियार जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि पुलिस शहर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि “कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में संदिग्ध या असामाजिक गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।