दुर्ग में पकड़ाया 2 लाख 87 हजार रुपए कैश:पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी से किया बरामद, नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते दुर्ग पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को अहिरवारा क्षेत्र में एक गाड़ी से पौने 3 लाख रुपए कैश जब्त किया है। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक नंदनी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक निगम पात्रे रात में चेकिंग ड्यूटी पर थे। चेकिंग के दौरान शाम साढ़े पांच बजे के करीब सिरसाकला मार्ग डबरी के पास एक वाहन सीजी 04 एचसी 1533 को रोका गया। चेकिंग के दौरान वाहन के अंदर से 2 लाख 87 हजार रुपए बरामद हुआ।
500-500 रुपए के मिले नोट
चेकिंग के दौरान जब्त सभी नोट 500-500 रुपए थे। पुलिस ने कार सवार गोविंद सिंह पिता मोहन लाल (25 वर्ष) और राजेंद्र सिंह पिता बीरसिंह (35 वर्ष) निवासी मोतीपुर अमलेश्वर से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो लोग उस पैसे को काम से ले जा रहे थे।
नहीं दिखा पाए कोई वैध दस्तावेज
रुपए से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग की गई तो वो कोई दस्तावेज नहीं दे पाए। इसलिए पुलिस ने उस रकम को जब्त करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।