नवले ब्रिज पर भयावह हादसा: 25 गाड़ियां आपस में टकराईं, 9 की मौत — 5 लोग कार में जिंदा जले
ट्रक का ब्रेक फेल हुआ तो मचा हाहाकार; कंटेनर और कार में लगी भीषण आग, हाईवे पर घंटों जाम
पुणे के बाहरी इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। नवले ब्रिज के पास ट्रक का ब्रेक फेल होने से लगभग 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार कंटेनर और ट्रक के बीच दबकर आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए, जबकि ट्रक ड्राइवर समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। ट्रक सबसे पहले एक कार से टकराया, उसके बाद पीछे आ रहे वाहनों की लंबी कतार आपस में भिड़ती चली गई। कुछ ही पलों में ट्रक और कार दोनों में आग लग गई, जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सांसद सुप्रिया सुले ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “यह हादसा बेहद दर्दनाक है, सरकार को सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए।”
suntimes 