पुलिस आरक्षक का निधन हुआ आज सुबह अस्पताल में....

पुलिस आरक्षक का निधन हुआ आज सुबह अस्पताल में....

दुर्ग (डेस्क)। दुर्ग पुलिस के लिए एक दुःखद खबर सामने आयी है। दुर्ग पुलिस महकमे का आरक्षक एवन बघेल क्रमांक 484 का स्वर्गवास आज 29 दिसंबर को हाइटेक हॉस्पिटल में सुबह 10:30 बजे हो गया है। विगत दिनों वरिष्ठ अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने अस्पताल जाकर चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य लाभ के संबंध में चर्चा की थी और आईसीयू में भर्ती आरक्षक को देखा साथ ही परिजनों से भी उन्होंने चर्चा की और आश्वासन दिया कि पुलिस महकमा उनके साथ खड़ा है।