पेंड्रा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले:कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल...

पेंड्रा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले:कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल...

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदला है। पेंड्रा में मंगलवार दोपहर को तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने 4 संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसस वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले 5 दिन के लिए प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। सोमवार को कोरबा जिला 34.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, सबसे कम अंबिकापुर में 14 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बस्तर संभाग को छोड़कर सभी संभाग में आज हल्की बारिश की संभावना है। सरगुजा ,जशपुर ,कोरिया सूरजपुर ,बलरामपुर, बिलासपुर पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदा बाजार गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव और बस्तर संभाग के कांकेर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है।

रायपुर में गिरा दिन का पारा

रायपुर में शनिवार रात से ही मौसम बदला हुआ है। सोमवार को रायपुर में पारा सामान्य से दो डिग्री कम रहा। यहां का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री रहा। वहीं रात का तापमान 20.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज जिले में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। आज का तापमान 32 डिग्री और 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।