पेट्रोल पहुंचे युवकों ने पंप कर्मी पर किया जानलेवा हमला...सीसीटीवी कैद हुई घटना

राजधानी रायपुर में चाकू बाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला टिकरापार थाना का है। रविवार रात को लालपुर पेट्रोल पंप में काम कर रहे कर्मचारी पर बदमाश युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 3 युवक पेट्रोल भराने लालपुर के पेट्रोल पंप पहुचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप में काम करने वाले प्रशांत मिश्रा से बहस हुई और चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
चाकू मारकर फरार हुए
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बाइक में तीन युवक पेट्रोल डलाने पहुंचे हुए थे। किसी बात को लेकर बहस हो रही थी उसी दौरान एक युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी प्रशांत के सीने में लात मारी और बाकी साथी भी उस पर टूट पड़े। एक युवक ने पास में ही रखे फायर स्ट्रिंगर को मारने लिए उठाया लिया। विवाद बढ़ता देख पेट्रोल पंप अन्य कर्मचारी बचाव के लिए आए तभी एक युवक ने चाकू निकलाकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी प्रशांत पर हमला कर दिया। प्रशांत ने दौड़कर अपनी जान बचाई और तीनों युवक फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना पुलिस ने इस घटना से संबंधित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।