रायपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या:पुरानी रंजिश में किया मर्डर, एक दिन पहले हुई थी बहस; 2 दोस्त एम्स में भर्ती

रायपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या:पुरानी रंजिश में किया मर्डर, एक दिन पहले हुई थी बहस; 2 दोस्त एम्स में भर्ती

रायपुर. रायपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशीष बंजारे है। पुरानी रंजिश में एक दिन पहले ही मृतक का आरोपियों से बहस हुई थी। दोनों की ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी। फिर दूसरे दिन आशीष पर हमला कर उसकी जान ले ली गई। वहीं इस हमले में आशीष के दो दोस्त घायल हैं। जिनका एम्स में इलाज चल रहा है।

रविवार शाम 4 बजे की इस वारदात के बाद पुलिस ने एक आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है। एक आरोपी हत्या के आरोप में जेल में बंद था। जो हाल ही में छूटा था। राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में भाई ने नाबालिग बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है। उसने अपने ही घर पर रात के वक्त दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था। आरोपी ने गुस्से में आकर बहन के बॉयफ्रेंड को चाकू से गोद दिया। हत्या के बाद आरोपी ने लाश को तालाब में फेंक दिया। इस मामले में अभनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।