प्राइम कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने नीट में छत्तीसगढ़ में लहराया अपना परचम

हमारे यहां के छात्र जिसमें अपूर्व 680 ओम कुमार 680 अंक अंकित मंडावी 655 अंक आकांक्षा यादव 617 अंक श्वेता सिंह 612 प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है इस संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष नीट में लगातार 3 वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

भिलाई।  प्राइम कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों का नीट में शानदार प्रदर्शन इस बार नीट में कुंवर सिंह ने 695 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्राइम केयर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया। संस्था के डायरेक्टर ने बताया कि इस वर्ष हमारी संस्था से लगभग 85% बच्चों का सलेक्शन नीट में हुआ है। हमारे यहां के छात्र जिसमें अपूर्व 680, ओम कुमार 680, अंक अंकित मंडावी 655 अंक आकांक्षा यादव 617 अंक श्वेता सिंह 612 प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है इस संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष नीट में लगातार 3 वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

सन टाइम्स से चर्चा में बताया कि छात्रों की मेहनत वह माता-पिता का मार्गदर्शन, शिक्षकों द्वारा विशेष मार्गदर्शन मिला। इस इंस्टीट्यूट में छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस संस्था में नीट में सलेक्शन नहीं होने पर पूरी फीस वापसी की गारंटी देती है वह भी लिखित में यह संस्था न्यू सिविक सेंटर, शॉप नंबर 178 व 179 में स्थित है व सेक्टर-10 ए मार्केट, इंडियन कॉफी के पास स्थित है।