'फिट भिलाई मैराथन' में दौड़े 5 हजार लोग:विधायक देवेंद्र यादव ने भी लगाई 6 किमी लंबी दौड़...

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से फिट भिलाई मूवमेंट के तहत 6 किलोमीटर लंबी दौड़ का आयोजन किया गया। इस इवेंट में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने दौड़ लगाई। इस प्रतियोगिता में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव, लड़के-लड़कियां और महिला-पुरुष शामिल हुए।
मैराथन की शुरुआत रविवार शाम को इस्पात क्लब सेक्टर-1 (क्रिकेट ग्राउण्ड) से हुआ। सभी प्रतिभागी ए मार्केट सेक्टर-1 होते हुए इक्विपमेंट चौक सेक्टर-1 से सेक्टर-2 चौक से सेंट्रल एवेन्यू रोड, पुलिस पेट्रोल पंप (कोतवाली, सेक्टर-6) से बाएं मुड़कर कलामंदिर से मोन्यूमेंट पार्क होते हुए शहीद गार्डन सिविक सेंटर में दौड़ समाप्त हुआ। मैराथन दौड़ खत्म होने के बाद शहीद पार्क सिविक सेंटर भिलाई में शाम 6 बजे विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। विधायक देवेन्द्र यादव, भिलाई महापौर नीरज पाल, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और दुर्ग जिला महासचिव सुमित पवार सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने मैराथन में भाग लेकर दौड़ने वाले युवाओं में जोश भरने का काम किया। विधायक को अपने साथ दौड़ता देख युवा और तेजी से प्रथम आने के लिए भागे। युवाओं का उत्साह इस मैराथन में देखते बन रहा था।
दौड़ लगाते समय जो धावक थक जा रहे थे, भिलाई महापौर नीरज पाल उन सभी को पानी की बॉटल दे रहे थे। युवा उनके हाथ से पानी लेकर आगे दौड़ लगाते हुए निकल रहे थे। इस तरह सभी प्रतिभागियों ने बिना रुके पानी पिया और अपने लक्ष्य तक दौड़ लगाई।
चार ग्रुपों में आयोजित की गई प्रतियोगिता
प्रथम समूह - सब-जूनियर बालक और बालिका (आयु 10 वर्ष से 14 वर्ष तक) द्वितीय समूह - जूनियर बालक और बालिका (आयु 15 वर्ष से 18 वर्ष तक) तृतीय समूह - यूथ पुरुष और महिला (आयु 19 वर्ष से 29 वर्ष तक) चतुर्थ समूह - सीनियर पुरुष और महिला (आयु 30 वर्ष से अधिक वर्ग में लोग भी शामिल हुए)।