बसंतपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

बसंतपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी
धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
आरोपी निशांत बोरकर उर्फ राजा पिता अनिल बोरकर उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं0 43 शिवनगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव मो0नं0 9691969720
आरोपी के कब्जे से 18 पौव्वा देशी प्लेन मंदिरा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1620 रूपये बिक्री रकम 240 रूपये जप्ती किया गया.
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ ,सटटा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा थाना बसंतपुर स्टाफ के मुखबीर की सुचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर शिव मंदिर के पास बसंतपुर मे निशांत बोरकर उर्फ राजा पिता अनिल बोरकर उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं0 43 शिवनगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडे एंव उसके कब्जे से 18 पौव्वा देशी प्लेन मंदिरा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1620 रूपये बिक्री रकम 240 रूपये जप्ती कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त् कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन प्र0आर0 दीपक जायसवाल आर0 1527 की भूमिका सराहनीय रही।